बिजनौर/वाराणसी : जिले के नहटौर इलाके में शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं वाराणसी में हुए हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई.
नहटौर के नसीरपुर गांव के रहने वाले सुल्तान अहमद अपने परिवार के साथ नजीबाबाद से स्कार्पियो से लौट रहे थे. कार में सुल्तान (35) के अलावा उनका बेटा साद (5), भांजी अदीबा (14), बेटी गुलफशा (28), दूसरी बेटी अलिशा (06), तीसरी बेटी आबिदा (8 दिन) और उसकी बहन चांद बानो सवार थे.
कार नहटौर थाना क्षेत्र के कोतवाली देहात रोड से होकर गुजर रही थी. इस दौरान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास रात लगभग 10.30 बजे कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में गुलाफशा, अलिशा, चांद बानो और आबिदा की मौत हो गई. जबकि सुल्तान, साद और अदीबा गंभीर रूप घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को वाहन से निकलवाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल का कहना है, कि एक स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकराई. हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
वाराणसी में बिजली के पोल से टकराया ऑटो : वाराणसी के सारनाथ इलाके में देर रात तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. कई अन्य लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे. घायलों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी.
सारनाथ थाना क्षेत्र के दीनापुर निवासी सीताराम, और उनका बेटा सुनील कुमार, गोपी व बाबी राजा तालाब बरात में शामिल होने के लिए गए थे. वापस आते समय ऑटो की रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर वह बिजली के खंभे से टकरा गया. वहीं हादसे में मौके पर ही पिता सीताराम (60 वर्ष) एवं पुत्र सुनील कुमार (30 वर्ष) की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सुनील तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. पिता- पुत्र की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.