संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर सड़क के किनारे खड़े तीन मजदूरों को एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया। घायल तीन मजदूरों में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिस को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, शनिवार देर शाम 10 से 15 मजदूर सेक्टर 135 में एक मकान का लेंटर डाल कर आए थे और यह सभी मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ अल्फा वन क्षेत्र के डोमिनोज गोल चक्कर के पास पहुंचे। वहां पर ठेकेदार इन सभी को पैसे देकर इनका हिसाब कर रहा था बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-2 के गेट नंबर 8 के सामने मेन रोड पर सड़क के किनारे खड़े मजदूरों को एक अज्ञात तेज रफ्तार काले रंग की कार ने जोरदार टक्कर मारी। यह तेज रफ्तार कार तीन मजदूरों को को रौदते हुए फरार हो गयी। जिनमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा वन के गेट नंबर 8 के पास शनिवार देर शाम डोमिनोज गोल चक्कर पर कुछ मजदूर सड़क के किनारे खड़े हुए थे तभी एक तेज रफ्तार काले रंग की कार आई और वह तीन मजदूरों को रौदते हुए फरार हो गयी। जिसमें महिला देवंती (40) और मदन (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों मृतकों का पंचायत नामा भर कर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में शनिवार की सुबह नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर आगरा से शादी से लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई और उसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए थे जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।