लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के हाई वोल्टेज ड्रामे ने मंगलवार देर रात राजधानी लखनऊ में सुर्खियां बटोरीं. यह घटना हजरतगंज के सिल्वर ओक अपार्टमेंट में हुई, जहां भानवी सिंह अपनी मां से मिलने पहुंची थीं.
जानकारी के अनुसार, भानवी सिंह अपनी मां से मिलने सिल्वर ओक अपार्टमेंट पहुंची थीं, लेकिन परिवार के लोगों ने घर का गेट नहीं खोला. इससे नाराज भानवी सिंह ने अपार्टमेंट के बाहर जमकर हंगामा किया. स्थिति बिगड़ती देख भानवी सिंह की बहन ने हजरतगंज पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भानवी सिंह को समझा-बुझाकर वापस भेजा.
घटना सोशल मीडिया पर वायरल
यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी, जहां कई यूजर्स ने इस हंगामे को राजा भैया और भानवी सिंह के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद से जोड़ा. दोनों के बीच तलाक का मामला दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है, और भानवी सिंह ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें अवैध संबंध और मारपीट शामिल हैं. वहीं, राजा भैया के करीबी और उनके भाई अक्षय प्रताप सिंह ने इन आरोपों को निराधार बताया है. हजरतगंज पुलिस के अनुसार, मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया, और कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई. इस घटना ने एक बार फिर राजा भैया और भानवी सिंह के पारिवारिक विवाद को सुर्खियों में ला दिया है.