संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर कुछ तथाकथित किसान नेताओ व ट्रांसपोर्टरो के द्वारा जबरन कमर्शियल वाहनों को बिना टोल दिए निकाला जा रहा है जिससे भारतीय राजमार्ग को राजस्व की भारी हानि हो रही है। टोल कर्मी जब टोल वसूलने की बात करते हैं तो कमर्शियल वाहनों को निकालने वाले ट्रांसपोर्टर वहां पर आकर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं।
दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर लुहारली गांव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है। इस टोल प्लाजा की दोनों तरफ परिधि में आने वाले 40 गांव के किसानों के निजी वाहनों को यहां से निशुल्क निकाला जाता है। वहीं कुछ ट्रांसपोर्टर किसान यूनियन की आड़ में कमर्शियल वाहनों को यहां से जबरन निकल रहे हैं। जब उनसे टोल वसूली के लिए कहा जाता है तो वह गुंडागर्दी करते हैं मारपीट करते हैं और किसान यूनियन के नाम पर टोल प्लाजा पर जाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर देते हैं।
टोल प्लाजा मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि नेशनल हाईवे 91 पर लुहारली गांव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है टोल प्लाजा के आसपास के गांव के किसानों के निजी वाहनों को यहां से निशुल्क निकाला जाता है। जिसके लिए किसानों के वाहनों के लिए निःशुल्क फास्टैग बनाए गई है। इसके साथ ही स्थानीय प्रमाण पत्र दिखाने पर भी उनकी गाड़ी को यहां से निःशुल्क निकाल दिया जाता है लेकिन कुछ ट्रांसपोर्टर कमर्शियल वाहनों को जबरन टोल प्लाजा से निकलते हैं। ट्रांसपोर्टरो की आड़ में भारतीय यूनियन अजगर लगातार टोल प्लाजा पर कॉमर्शियल वाहनों को निशुल्क निकालने के लिए दवा बनती है। बीते दिनों 25 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन अजगर के कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर आकर पंचायत कर धरना प्रदर्शन किया और कॉमर्शियल वाहनों को जबरन निकालने का दबाव बनाया।
प्लाजा मैनेजर ने बताया कि 25 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन अजगर के धरना प्रदर्शन के बाद लगातार कमर्शियल वाहन जबरन टोल से बिना टोल दिए गुजर रहे हैं। ऐसे वाहनों की एक वीडियो भी जारी की गई है जिसमें वहांन बिना टोल दिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं लगातार ऐसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ कमर्शियल वाहन कानून से बेखोफ होकर टोल पर आते हैं और जबरदस्ती बिना टोल दिए वाहनों को निकाल कर ले जाते है। टोल प्रबंधन व टोल कर्मचारियों द्वारा जब उन्हें समझाने का प्रयास किया जाता है तो यह लोग कानून से बेखोफ होकर गाड़ियों से टोल बूम तोड़कर निकाल रहे हैं और रोकने पर गाड़ी ऊपर चढ़कर जान से मारने की धमकी देते हैं।
रजनीकांत द्विवेदी ने कहा कि इस तरह की घटना टोल प्लाजा पर आए दिन हो रही है जिससे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग को राजस्व की काफी हानि हो रही है वह टोल कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे दबंग ट्रांसपोर्टरो पर अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो यह बेखोफ असामाजिक तत्व किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। जैसा की बार-बार यह लोग कर्मचारियों को धमकी देकर जा रहे हैं इस संबंध में टोल प्रबंधन के द्वारा पुलिस व प्रशासन से शिकायत भी की गई है।