फिरोजाबाद से आगरा रेलवे स्टेशन जा रहे ऑटो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं सहित एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो चालक और एक बच्चा गम्भीर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए भेज दिया।
शुक्रवार सुबह 6:30 बजे फिरोजाबाद के कश्मीरी गेट गली नं-22 कि रहने बाली 33 वर्षीय मुमताज पत्नी नदीम राज्यस्थान के गंगापुर सिटी में रह रही अपनी बेटी के पास 10 वर्षीय बेटा निसार और 8 वर्षीय बेटा बिलाल व 60 वर्षीय सास रुकसाना पत्नी सफीक के साथ ऑटो में सवार होकर आगरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। उसी दौरान फिरोजाबाद आगरा रोड पर गर्ग कोल्ड स्टोरेज के सामने पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार मां बेटे सहित सास की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा निसार और ऑटो चालक गम्भीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर आलोक सिंह ने बताया कि हादसे में मुमताज, रुकसाना और बिलाल की मौके पर ही मौत हो गई। निसार घायल हो गया तथा ऑटो चालक घटना स्थल पर नहीं मिला।