चमोली के हेलंग में टीएचडीसी की सहायक कंपनी एचसीसी की डैम साइट पर हादसा हो गया है. यहां भरभराकर पहाड़ टूटकर गिर गया, जिसमें 4 मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं, इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद आनन-फानन में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.
हेलंग डैम साइट पर हादसा
फिर प्रशासन की टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी. हालांकि, अभी जान माल को कोई नुकसान की खबर नहीं है. जब यह हादसा हुआ, तब साइट पर 200 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें आई हैं. ये हादसा अलकनंदा के किनारे बन रही विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डाइवर्जन साइट पर हुआ.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह हादसा आज सुबह 11 बजे हुआ. जब मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक ऊपर से पहाड़ दरकने लगा. जैसे ही पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर नीचे आते दिखाई दिए साइट पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, अपनी जान बचाने के लिए मजदूर इधर-उधर भागने लगे और चीखने-पुकारने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे डैम के ऊपर से पूरी चट्टान भरभराकर गिर रही है.