दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में हुई लूट मामले में दिल्ली पुलिस ने चार लुटेरों सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था जबकि दो फरार चल रहे थे। मंगलवार को फरार अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। दरअसल, प्रगति मैदान टनल में शनिवार दोपहर कैब में सवार युवकों से हुई लूट की वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यह फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, इसमें दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने महज 13 सेकेंड में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
गुजरात के मेहसाणा निवासी साजन कुमार चांदनी चौक स्थित फर्म में कैशियर हैं। उन्हें गुरुग्राम में एक पार्टी को रुपये देने थे, इसलिए अपने वह साथी जितेंद्र के साथ लाल किला पहुंचे। वहां से ऐप पर कैब बुक की और गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि प्रगति मैदान टनल के दूसरे छोर पर पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने कैब के आगे बाइक लगाकर उसे रुकने पर मजबूर कर दिया। कैब रुकते ही बदमाशों ने पिस्टल लहराते हुए कैब के पिछले दोनों गेट खोल दिए। फिर बाईं तरफ से एक बदमाश ने रुपये से भरा बैग उठा लिया।
हालांकि, इस दौरान कई वाहन वहां से गुजरे। कुछ वाहन चालक रुके, लेकिन पिस्टल देखकर भाग गए। करीब 13 सेकेंड में वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश बाइक से भाग गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
लाल किले से कर्मचारियों का पीछा कर रहे थे
लूट की वारदात को सुलझाने के लिए नई दिल्ली जिला पुलिस के अलावा स्पेशल सेल एवं क्राइम ब्रांच भी भी जुटी हैं। अभी तक की फुटे खंगालने के बाद मालूम हुआ है कि बदमाश मुकरबा चौक से आए थे। मजनूं का टीला स्थित तिब्बती कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में चारों बदमाश दिखाई दिए हैं। वे लाल किले से साजन कुमार का पीछा कर रहे थे। हालांकि, राजघाट तक जाम और भीड़ होने की वजह से लूट का मौका नहीं मिला। आगे बढ़ने पर टनल में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद चारों बदमाश आगे से यू टर्न लेकर लौटे और वापस मुकरबा चौक की तरफ चले गए। फिलहाल, पुलिस को वारदात में शामिल बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
सब-वे और टनल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं
प्रगति मैदान टनल में शनिवार दोपहर हुई लूट की वारदात ने राजधानी के टनल, अंडरपास और सब-वे की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। प्रगति मैदान में जी-20 की तैयारियों को लेकर लगातार पुलिस अधिकारियों की आवाजाही लगी रहती है। इसके पास ही सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट भी है। इसके बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इसे देखते हुए हिंदुस्तान टीम ने सब-वे, टनल और अंडरपास की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। इसमें अधिकांश जगह सुरक्षा व्यवस्था नदारद रही।
सिक्योरिटी गार्ड तक तैनात नहीं
टनल में शनिवार दोपहर को लूट की वारदात हुई थी, लेकिन इसके बाद से यहां सोमवार को कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं मिला। टनल के एक छोर से दूसरे छोर पर कोई गार्ड दिखाई नहीं दिया। हालांकि, जब टनल में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, तब यहां सिक्ययोरिटी गार्ड तैनात करने की बात कही गई थी।