बेंगलुरु. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उसके घर में खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ को 47 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में उसके नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बैन के कारण नहीं खेले पाए थे और टीम अक्षर पटेल (Axar Patel) के नेतृत्व में मैच हार गई. यहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था लेकिन अच्छी गेंदबाजी पर लगातार कई कैच छोड़ने के चलते वह लय से भटक गई. उसने अंत के ओवरों में बेंगलुरु को 200 रनों के करीब जाने से रोक दिया लेकिन इसके बावजूद वह यहां जीत दर्ज नहीं कर पाई.
RCB ने दिल्ली के सामने 188 रनों की विशाल लक्ष्य की चुनौती पेश की थी, जिसके सामने दिल्ली शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. कप्तान अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 57 रन जरूर बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. प्लेऑफ की आस लगाए दिल्ली को यहां जीत की उम्मीद थी. अब उसके ये समीकरण लीग स्टेज में अपने आखिरी मैच में जीत और प्लेऑफ का फैसला 14 अंकों के साथ नेट रन रेट पर टिक गया है.
दिल्ली को अब अपनी जीत के साथ-साथ दूसरी टीमों के खराब प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा, तब जाकर उसकी प्लेऑफ की उम्मीद बन सकती है. इस मैच में हार के बाद टीम के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने टीम की खराब फील्डिंग और पावरप्ले में 4 विकेट गंवाने को हार का कारण बताया.उन्होंने कहा, ‘कैच छोड़ने से हमें नुकसान हुआ. हम उन्हें (RCB) 150 तक रोक सकते थे. इसके अलावा जब आप पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दें तो फिर आप खेल में पिछड़ जाते हैं. यहां 160-170 का स्कोर बेहतर होता.’
उन्होंने कहा, ‘यहां पिच पर दोहरा पेस था. कुछ गेंदें स्किड हो रही थीं, जबकि कुछ गेंदें रुककर आ रही थीं. ऐसे में जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाएं और पावरप्ले में आप 4 विकेट गंवा दें, तब आप खेल का पीछा ही करते दिखते हैं.’
पावरप्ले में दिल्ली की उम्मीदों पर इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘कुछ भी हो सकता है, लेकिन अभी हमने इस पर ज्यादा कुछ नहीं सोचा है.’ बता दें दिल्ली की टीम अब 14 मई को अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने घर में लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलेगी.