पूछताछ में उसने बताया कि रविवार रात को पड़ोस में शादी थी। जहां डीजे पर डांस को लेकर याकूब के साथ उसकी धक्का मुक्की हुई थी। डीजे बंद होने के बाद दोनों बाहर आए और फ्लूड का नशा किया। नशे में याकूब ने शेखी बघारते हुए झूठ बोल दिया कि उसके पास चोरी का सोना है, जो घर पर रखा है।
चांदपुर और बिजनौर सर्किल के दो सीओ, पुलिस की पांच टीम और एसओजी-सर्विलांस तिहरा हत्याकांड की गुत्थी को आखिरकार सुलझा लिया। मामले में याकूब का दोस्त नाजिम ही कातिल निकला। पुलिस ने बताया कि उसने चोरी के सोने को हासिल करने के लिए याकूब, उसकी मां जुबेदा और पिता भूरा को बारी बारी मारा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना के समय पहनी हुई पैंट-शर्ट और चप्पल बरामद कर ली है।
बहन ने साफ किया था कपड़े पर लगा खून
हत्या के दौरान आरोपी नाजिम की शर्ट पर खून के धब्बे लग गए थे। इसे पहनकर ही वह अपने घर चला गया था। वह कपड़े उसकी बहन ने धोए थे। इसकी पुष्टि आरोपी की बहन ने की। साथ ही फील्ड यूनिट ने केमिकल के माध्यम से शर्ट और चप्पलों पर रक्त होने की पुष्टि की।
आला-ए-कत्ल पुलिस को मिले
इस तिहरे हत्याकांड में नाजिम ने पेचकस, चाकू, ईंट का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला-ए-कत्ल को बरामद कर लिया है। बुधवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि मंसूर के भाई गुलाम नबी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान आरोपी नाजिम उर्फ नाजू पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मिर्दगान का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को स्वाट टीम और पुलिस ने नाजिम को दबोच लिया।
हत्या से पहले नाजिम ने किया था फ्लूड का नशा
पूछताछ में उसने बताया कि रविवार रात को पड़ोस में शादी थी। जहां डीजे पर डांस को लेकर याकूब के साथ उसकी धक्का मुक्की हुई थी। डीजे बंद होने के बाद दोनों बाहर आए और फ्लूड का नशा किया। नशे में याकूब ने शेखी बघारते हुए झूठ बोल दिया कि उसके पास चोरी का सोना है, जो घर पर रखा है। सोना चोरी करने के लालच में नाजिम उर्फ नज्जू, याकूब के घर चला गया और वारदात को अंजमा दिया।
शर्ट के बटन से पकड़ा गया नाजिम
नाजिम ने बताया कि याकूब के पिता मंसूर ने नशे की हालत में दरवाजा खोला था। दरवाजा खोलने के बाद मंसूर जाकर सो गया। याकूब और नाजिम ने घर में बैठकर खाना खाया। इसके बाद याकूब सो गया। उसने याकूब के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। पहले चाकू से जुबेदा का गला काटा। बाद में मंसूर की पेचकस और चाकू से हत्या कर दी। याकूब के सिर में ईंट मारकर और चाकू से गला काटकर हत्या की। याकूब से झड़प होने पर नाजिम की शर्ट का एक बटन टूट गया था, जो घटनास्थल से बरामद हुआ। तीनों की हत्या करने के बाद उसने घर की तलाशी ली, लेकिन सोना नहीं मिला। इसके बाद वह दीवार फांदकर घर से बाहर आया और दोबारा नशा किया।