रायपुर: कोहली के 52वें वनडे शतक और रोहित की 57 रन की आक्रामक पारी के दम पर भारत ने रांची में पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया. अब तीन मैच की वनडे सीरीज का कारवां रायपुर आ पहुंचा है. जहां दूसरा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होना है.

रायपुर में खेले गए पहले मैच में कौन जीता था?
शहीर वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर एकमात्र वनडे जनवरी 2023 में खेला गया था, जब पिच से मिलने वाली सीम की मदद से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड टीम को 108 रन पर आउट कर दिया था. भारत ने 30 ओवर बाकी रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. यहां दिसंबर 2023 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में भी भारत ने 20 रन से जीत दर्ज की थी.
क्या भारतीय टीम में कोई फेरबदल होगा?
पहला मैच जीतने के बावजूद भारत की चिंता कम नहीं हुई है. लिस्ट ए क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले रूतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर भेजा गया, लेकिन वह इसके लिये तैयार नहीं दिखे. कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल छठे नंबर पर उतरे. वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी क्रम में प्रयोगों की आदत हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में तीसरे नंबर पर उतरने के बाद उन्हें पहले वनडे में पांचवें नंबर पर भेजा गया, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. गेंदबाजी में उन्होंने तीन ही ओवर डाले और 18 रन दिए. कुलदीप यादव ने 68 रन देकर चार विकेट चटकाए, वह महंगे भले ही साबित हुए लेकिन उनकी विविधतापूर्ण गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका वापसी के प्रयास के बावजूद नाकाम रहा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मारक्रम, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन












