ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसायटी स्थित मुख्य मार्केट में आज दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें देखते ही लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि 4 दुकान और एक एटीएम पूरी तरह से जल गए।
अस्थायी टीन शेड में बनी थी दुकान
आज दोपहर के समय सुपरटेक इकोविलेज-2 की मार्केट के बाहर लगे अस्थायी टीन शेड में बनी दुकानों में अचानक आग लग गई। आग सबसे पहले एक किराना दुकान में लगी और उसके बाद वहां स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम तक फैल गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैली।
फायर टेंडर से की गई पंपिंग
फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर फायर टेंडर से पंपिंग कर और सोसायटी में लगे अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। एटीएम मशीन और किराना दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है हालांकि फायर विभाग द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
आग लगने की बढ़ रही घटनाएं
इन दिनों गर्मी के मौसम में आग लगने के मामले लगातार बढ़ रहे है। तीन दिन पहले नोएडा की बिल्डिंग में भी आग लग गई थी। जहां 50 लोगों के फंसने की सूचना थी। मौके पर पहुंच कर फायर की टीम ने सभी को रेस्क्यू करके बाहर निकाला था।