ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पोस्ट ऑफिस के बाहर नाली में सैकड़ों आधार कार्ड बहते हुए मिले। स्थानीय लोगों ने इन कार्ड को एकत्र कर फोटो और वीडियो बनाए।
यह आधार कार्ड लोगों को वितरण के लिए आए थे। लोग दिल्ली या अन्य स्थानों से अपने आधार कार्ड अपडेट या नए बनवाते हैं। फिर ये कार्ड संबंधित पोस्ट ऑफिस को भेजे जाते हैं। पोस्ट ऑफिस से लोगों तक ये कार्ड पहुंचाए जाते हैं।
गुरुवार शाम को यह घटना सामने आई। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
लोगों का कहना है कि आधार कार्ड बनवाने में काफी मेहनत लगती है। विभाग की लापरवाही से ये कार्ड खराब हो गए। अब ये कार्ड लोगों तक नहीं पहुंच पाएंगे।
स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।