नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित आईवी काउंटी सोसायटी में रहने वाली महिला इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत से पहले महिला ने अपने भाई से वीडियो काॅल पर बात करके दहेज उत्पीड़न की बात बताई थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर महिला के पति आदित्य व ससुर रामरूप को धर दबोचा है। सास व ननद फरार हैै। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
2023 में हुई थी शादी
जांच में पता चला है कि गाजियाबाद के रहने वाले अनमोल गोयल की बहन दीपिका गोयल की शादी वर्ष 2023 में नोएडा में रहने वाले आदित्य से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से दीपिका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। दहेज में घर व बड़ी कार की मांग की जाती थी। इसका जिक्र महिला ने मौत से पहले अपने घरवालों से किया था।
साॅरी व आइ लव यू का भेजा मैसेज
दीपिका ने बुधवार को 4 बजे अपने भाई अनमोल से वीडियो काॅल पर बात की थी। रात पौने नौ बजे फैमिली ग्रुप पर बहन के नंबर से बाय, साॅरी व आइ लव यू का मैसेज भेजा गया। आरोप है कि सारे मैसेज आरोपी पति ने भेजे।
पार्क में घूमने की कही बात
ग्रुप पर मैसेज आने के बाद जब अनमोल ने बहन के पति को फोन किया तो उससे कहा गया कि दीपिका नीचे पार्क में घूमने गई है। शक होने पर जब परिजन यहां पहुंचे तो उसका शव पंखे से लटका मिला है। अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।