अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है । वीडियो में एक महिला एक आदमी को खंभे से बांध कर चप्पल लेकर ताबड़तोड़ पिटाई कर रही है। जिस आदमी को महिला पीट रही है वह उसका पति है ।

बताया जा रहा है नशेड़ी पति के हरकतों से अजिज आ कर महिला सार्वजनिक रूप से अपने पति को मार रही है। पिटाई का वीडियो अकबरपुर बस स्टेशन के पास का है। जानकारी के मुताबिक अकबरपुर निवासी रोहित ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है। परिवार का खर्च चलाने के लिए यही एक मात्र साधन है। रोहित को शराब पीने की आदत है। शराब की लत होने की वजह से वह अक्सर उल जलूल काम करता रहता है।
यह है मामला
बीते दो दिनों से रोहित घर नही लौटा। पति के घर न लौटने से परेशान हुई और उसकी तलाश शुरू की । अचानक रोहित अपने घर पहुंचा और वह शराब के नशे में धुत था। रोहित के पास उसका ई रिक्शा भी नहीं था। ई रिक्शा न देख पत्नी उससे पूछा तो पता चला कि उसने उसको बेंच दिया और उसी पैसे से दो दिनों से शराब पी रहा है। यह सुनकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने अपने पति को पकड़ कर घर से बाहर सार्वजनिक स्थल पर लाई। पति को पहले खंभे से बांध दिया और फिर चप्पल ले कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। काफी देर तक वह उससे कुछ बात करती और फिर मारना शुरू कर देती। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला करती रही पिटाई
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला बस स्टाप पर पति की पिटाई कर रही है और सैकड़ो की संख्या में खड़े हो कर लोग तमाशा देख रहे हैं। किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह दोनों के बीच जा कर बीच बचाव करे। इस मामले में अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी नेहा सिद्धार्थ का कहना है कि महिला द्वारा पिटाई का कोई वीडियो अभी तक संज्ञान में नहीं है और न ही किसी ने अभी तक कोई शिकायत ही की है।
			
                                

                                
                                









