उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना डिलारी क्षेत्र में एक हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती खुलेआम अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर कर रही है और कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है.
वायरल वीडियो में लड़की ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में लड़की कह रही है, ”मेरे परिजन जबरन मेरी शादी ज्यादा उम्र के व्यक्ति से करना चाहते थे, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है.” उसने बताया कि वह अपने गांव के नासिम नाम के युवक से प्यार करती है और उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है. युवती ने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि उसके प्रेमी या उसके परिवार वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए, क्योंकि वह अपनी मर्जी से उसके साथ आई है.
इस बीच, युवती के परिवार ने थाना डिलारी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसकी उम्र 22 साल बताई गई है. परिवार वालों का कहना है कि युवती को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है. मामले के तूल पकड़ते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करते हुए युवक और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
घरवालों ने युवती की गुमशुदा होने की लिखवाई रिपोर्ट
पुलिस ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन अब वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अधिकारी कह रहे हैं कि युवती से संपर्क कर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और बयान दर्ज किए जाएंगे.
यह मामला अब सामाजिक और धार्मिक विवाद का रूप लेता नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद यह मामला तेजी से सुर्खियों में बना हुआ है.