नोएडा: एक ओर जहां पीएम मोदी बेटियों की सुरक्षा और उनकी पढ़ाई के लिए बेटी बचाओ बेटी बचाओ जैसे अभियान चला रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, नोएडा में कुछ महिला अधिकारियों ने अपने ही एक सीनियर IAS ऑफिसर पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा है.
मामला, उत्तर प्रदेश के नोएडा का है जहां स्थित राज्य कर विभाग की महिला अधिकारियों ने अपने सीनियर IAS अधिकारी संदीप भागिया पर मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ये अधिकारी पिछले चार महीनों से नोएडा जोन में तैनात हैं. महिला अधिकारियों का कहना है कि संदीप भागिया उनके साथ अनुचित व्यवहार करते हैं, जिससे वे काफी परेशान हैं. यह मामला न केवल महिला अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी इसे गंभीरता से देखा जा रहा है.
अधिकारी की ओर से दी जाती है धमकी
महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र भेजा है. इसमें बताया गया है कि संदीप भागिया महिलाओं को धमकी देते हैं और अपशब्द बोलते हैं. उनकी ओर से महिला अधिकारियों को धमकियां देते हुए कहा जाता है “बर्बाद कर दूंगा” और “नौकरी से निकाल दूंगा”, “तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा”. इस तरह की धमकियों ने महिला अधिकारियों को मानसिक रूप से प्रभावित किया है.
साथ ही, आरोप है कि वह महिला अधिकारियों को घंटों अपने ऑफिस में बैठाकर घूरते हैं, रात को वीडियो कॉल करते हैं और बिना उनकी परमिशन के वीडियो भी बनाते हैं. आगे उन्होंने लिखा कि इन सब के बाद यदि कोई अधिकारी इस व्यवहार का विरोध करता है, तो उसे सस्पेंड करवा दिया जाता है या काम में लापरवाही का आरोप लगाकर परेशान किया जाता है
जिसपर महिला अधिकारियों ने राज्य महिला आयोग से इस मामले की गोपनीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है.