ICC ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, भारत से बाहर मैच शिफ्ट करने की मांग ठुकराई

Sanchar Now
3 Min Read

नई दिल्ली: आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दे दिया है। बोर्ड ने आईसीसी से अपने टी20 विश्व कप 2026 के मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग की थी। आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया है। आईसीसी ने कहा है कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे यह पता चलता हो कि बांग्लादेश की टीम को भारत में खतरा है। मंगलवार को आईसीसी के अधिकारियों और बीसीबी के बीच ऑनलाइन बैठक हुई।

बांग्लादेश को गंवाने पड़ेंगे पॉइंट

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस मीटिंग में आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी की तरफ से बताया गाय किया कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जो भारत में खेलते समय बांग्लादेश की टीम के लिए किसी विशेष या विश्वसनीय खतरे का संकेत देती हो। यही वजह है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल या वेन्यू में बदलाव का कोई आधार नहीं दिख रहा। दूसरी तरफ ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी ने बीसीबी से कहा कि वह जगह बदलने की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर रहा है। बांग्लादेश को टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत जाना होगा, नहीं तो पॉइंट्स गंवाने का खतरा होगा। हालांकि, बीसीबी ने ऐसा कोई अल्टीमेटम मिलने से इनकार किया है। हालांकि अभी आईसीसी के आधिकारिक बयान का इंतजार है।

बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत में

बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 के अपने ग्रुप राउंड के सभी चार मैच भारत में खेलने हैं। उसके तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर हैं जबकि एक मैच वानखेड़े स्टेडियम पर होना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 4 जनवरी को आपातकालीन बैठक की थी। उस बैठक में बोर्ड ने औपचारिक रूप से आईसीसी को ईमेल भेजाकर अपने मैच भारत से बाहर आयोजित करवाने की मांग की थी। बोर्ड के अनुसार उन्होंने ऐसा बांग्लादेशी खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, बोर्ड सदस्यों और अन्य हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ऐसा किया था।

पढ़ें  दक्षिण अफ्रीका जीत से सिर्फ 69 रन दूर, मार्करम-बवुमा ने मिलकर कंगारुओं का निकाला तेल; पढ़ें तीसरे दिन क्या-क्या हुआ

यह पूरा बवाल उस समय शुरू हुआ जब बीसीसीआई ने बांग्लादेश से क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया। उन्हें केकेआर ने 9.2 करोड़ में खरीदा था। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की वजह से भारत में मुस्तफिजुर के खेलने का विरोध हो रहा था।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment