एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मां बन गई हैं. उन्होंने 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है. इलियाना ने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसका नाम भी रिवील कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. तस्वीर पर बेटे के जन्म की तारीख भी लिखी हुई है.
इलियाना ने अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन की फोटो के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘शब्दों में यह नहीं बताया जा सकता कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं… दिल से भरे हुए हैं.’ इलियाना की इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CvkhMOurzt7/?utm_source=ig_web_copy_link
अब तक नहीं बताया मिस्ट्री मैन का नाम
बता दें कि इलियाना ने अभी तक अपने बच्चे के पिता का नाम रिवील नहीं किया है. हालांकि कुछ दिनों पहने एक्ट्रेस ने पहलू बार अपने पार्टनर की चेहरा अपने फैंस को दिखाया था. एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर के साथ डेट नाइट की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं. इलियाना के पार्टनर कौन है और वे क्या करते हैं इसको लेकर एक्ट्रेस ने कोई खुलासा नहीं किया है.
शेयर किया था प्रेगनेंसी के एक्सपीरियंस
इससे पहले 10 जून को इलियाना डिक्रूज ने अपने मिस्ट्री मैन के साथ एक धुंधली मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की थी. इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए अपने पार्टनर की तारीफ की थी कि कैसे हर मुश्किल घड़ी में वे उनका साथ देते हैं. इलियाना ने लिखा था- ‘गर्भवती होना एक बहुत ही खूबसूरत आशीर्वाद है… मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी भी इसका एक्सपीरियंस करूंगी. इसलिए मैं इस सफर पर आने के लिए अपने आप को लकी मानती हूं.’