Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव में एक दर्जी की दुकान पर मामूली बात को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोमवार को जारचा थाना क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव में दो युवकों में मामूली बात को लेकर कहां सुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसके बाद एक युवक ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद सभी परिचन इकट्ठा होकर दूसरे पक्ष के व्यक्ति के घर पहुंच गए और वहां पर जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक साथ कई सारे लोग भाग कर जा रहे हैं और जिन्होंने दूसरे पक्ष के युवक के साथ जमकर मारपीट की।
जारचा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसाहड़ा गांव में सोमवार को सुमित अपनी पेंट सिलवाने के लिए दर्जी की दुकान पर गया था तभी वहां पर दूसरे पक्ष से हिमांशु पहुंच गया। इसी दौरान हिमांशु व सुमित के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद दोनों में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद हिमांशु वहां से चला गया जिसके बाद सुमित ने अपने परिजनों को बुलाकर हिमांशु के घर जाकर उसके साथ मारपीट कर दी।
दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस मारपीट के दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसको पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है और शांति व्यवस्था कायम है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है वही जारचा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।