संचार न्यूज़। गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को नोएडा फेस टू फूल मंडी में मतगणना की जाएगी। मतगणना की तैयारी को लेकर निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोडल अधिकारियों के साथ रविवार देर रात फूल मंडी का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की अनुरूप अपनी अपनी तैयारी को युद्ध स्तर पर पूर्ण करते हुए अंतिम रूप प्रदान करने के निर्देश दिए। जिससे मतगणना को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पूर्ण पारदर्शिता एवं शांति ढंग से संपन्न कराया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान कहां की बढ़ते तापमान को देखते हुए समय अंतराल में सभी मूलभूत सुविधाओं को से कुशल ढंग से पूर्ण कराया जाए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मध्य नजर वहां प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे और सिर्फ ऑब्जर्वीर्स के वाहन ही मतगणना स्थल तक जाएंगे। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर साफ सफाई, पीने का पानी व मतगणना कार्य में लगे कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था, विद्युत प्रकाश, टेंट, कुर्सियों व फर्नीचर सहित कूलर पंखा आदि की उचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम्युनिकेशन सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर एवं मीडिया सेंटर बनाते हुए उसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा सुविधा पूरी कर ली गई है। इस दौरान उन्होंने ने बिजली व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखे जाएं ताकि मतगणना के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और ओआरएस के पैकेट तथा डॉक्टरो की टीम की व्यवस्था की जाए।

इसके साथ ही मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मीडिया के द्वारा एडवाइजरी जारी कर फूल मंडी में एंट्री व पार्किंग की व्यवस्था की सूचना दे दी गई है। वही मतगणना के दिन होने वाली व्यवस्थाओं की सूचना राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं तथा मीडिया को भी दे दी गई है। जिससे मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े। रविवार देर रात हुए निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, पुलिस उपयुक्त सुनीति, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा, चारुल यादव सहित सभी उप जिलाधिकारी/एआरओ के साथ नोडल अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की नहीं अनुमति
फूल मंडी में होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस व प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के बीच मतगणना पूरी होगी इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में एक शिफ्ट 1000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। मतगणना केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी इसके साथ ही मतगणना स्थल फूल मंडी में आंतरिक सड़कों पर आवागमन बंद रहेगा। अगर एक शिफ्ट में मतगणना पूरी नहीं होती है तो दूसरी शिफ्ट में भी 1000 पुलिस कर्मियों को तैनात करने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन के द्वारा जारी किए गए पास के बिना किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                










