ग्रेटर नोएडा (संचार नाउ)। एक्सीडेंट कर प्रेमिका की हत्या करने आरोपी दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका को सड़क दुर्घटना में मौत के घाट उतार दिया। आरोपी दंपति ने हत्या को दुर्घटना का रूप दिया लेकिन पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और फिर खुलासा करते हुए आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी व मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
दरअसल, 16 जनवरी को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में आरोपी पति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके बाद आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका को प्रॉपर्टी का लालच देकर मिलने के लिए बुलाया और उसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसका स्कार्पियो से एक्सीडेंट कर दिया। दोनों आरोपियों ने हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास किया। लेकिन नॉलेज पार्क पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि 18 जनवरी 2025 को नॉलेज पार्क थाने में एक एक्सीडेंट में महिला की मौत का मामला परिजनों के द्वारा दर्ज कराया गया। मामला दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को सबूत मिले और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस को जानकारी हुई की महिला की जिस गाड़ी से हत्या की गई है वह स्कॉर्पियो है जो शिव पांडे के नाम पर दर्ज है। जब पुलिस ने शिव पांडे के खिलाफ जांच शुरू की तो पता चला की मृतका काजल और शिव पांडे दोनों एक ही मार्केटिंग कंपनी में काम करते थे और पिछले 1 साल से दोनों रिलेशन में थे। आरोपी शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा हाउसवाइफ है कुछ समय पहले मृतिका काजल को इस संबंध में जानकारी हुई कि शिव पांडे पहले से शादीशुदा है। जिसके बाद काजल व शिव पांडे के बीच में झगड़ा होना शुरू हो गया। झगड़े के बाद जब शिव पांडे मृतका काजल से मिला तो काजल ने शिव पांडे से प्रॉपर्टी व स्कॉर्पियो गाड़ी में हिस्सा लेने के लिए दवाब बनाया।
डीसीपी ने बताया कि शिव पांडे ने इस बारे में अपनी पत्नी प्रतिमा को बताया। इसके बाद दोनों आरोपी पति-पत्नी में काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपी शिव पांडे ने काजल को प्रॉपर्टी में हिस्सा देने के बहाने बुलाया और फिर आरोपी दंपति ने स्कॉर्पियो गाड़ी से काजल का एक्सीडेंट कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए जिला सुल्तानपुर थाना लुम्भुआ क्षेत्र के गांव पांडेपुर निवासी शिव पांडे उसकी पत्नी प्रतिमा को गिरफ्तार किया है।