हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंगलवार की देर शाम पति और पत्नी ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दो दिन पहले ही हमीरपुर में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
यह घटना हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना अन्तर्गत बिहुनी खुर्द गांव में हुई। सोहनलाल उर्फ़ छुन्ना (26) पुत्र काशी प्रसाद की शादी दो साल पहले समीक्षा के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों हंसी ख़ुशी से रह रहे थे। सोहनलाल के माता पिता ईंट भट्ठे में मजदूरी करने बाहर चले गए है। यहां सोहनलाल अपनी पत्नी के साथ घर में रह रहे थे। आज देर शाम इन दोनों के शव एक ही साड़ी के फंदे पर लटकते पाए गए। सूचना पर मुस्करा थाने के इंस्पेक्टर योगेश तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की हर बिंदु पर जांच कराई जा रही है। बताया परिजनों के आने के बाद आत्महत्या की वजह स्पष्ट होगी।
एक बच्चे के चिल्लाने पर घटना का हुआ खुलासा
ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि एक बच्चा खेलते-खेलते खुले घर में चला गया था। फांसी के फंदे पर सोहनलाल और उसकी पत्नी के लटकते शव देख बच्चा रोते चिल्लाते बाहर भागा। उसके बताने के बाद ये घटना सामने आई। प्रधान ने बताया कि दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी। दोनों से कोई बच्चा नहीं था।