नोएडा। पुलिसकर्मी के साथ रील बनाने का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। लोगों ने वीडियो को अश्लील व फूहड़ता फैलाने वाला बताया। लोगों ने वीडियो को नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का होना बताया है।
एक्स पर यूपी और नोएडा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इंटरनेट मीडिया पर 54 और 52 सेकेंड के दो वीडियो प्रसारित हुए। एक वीडियो में एक युवक महिला का परिधान पहनकर एक गीत पर रील बनाकर रहा है। वह महिला के अंगवस्त्र पहने नजर आ रहा है।
वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है। युवक उसके आगे पीछे नृत्य कर रहा है। उधर, दूसरे वीडियो में दो युवक एक गीत पर नृत्य करते हुए रील बना रहे हैं। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इस वीडियो को प्रमोद कुमार आजाद नाम के यूजर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए। यूपी और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कहा- ऐसे वीडियो बनाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें अन्यथा ऐसे लोग हमारे द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाते हैं तो इनका इलाज भीम आर्मी द्वारा किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदार पार्क की सिक्योरिटी होगी।