नोएडा में महिला से चेन खींचकर भागने वाले 2 बदमाशों को तुरंत उनके अपराध की सजा मिल गई। आसपास के लोगों ने दोनों बदमाशों को चैन खींचने की कोशिश करने के बाद भागते हुए पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। इसके बाद उनके हाथ पैर बांधकर तलाशी ली, तो उनके पास से 6 मोबाइल फोन मिले। भीड़ ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, शुक्रवार (19 सितंबर) की सुबह करीब सात बजे पारस सक्सेना और उनकी पत्नी प्रियंका सक्सेना अपने बेटे को छोड़ने के लिए स्कूल बस तक गए थे। इस दौरान सेक्टर-11 के एल ब्लॉक में मार्केट के पास दो बाइक सवार पीछे की ओर से तेजी से आए। बदमाशों ने प्रियंका की चेन खींचने की कोशिश की, जिस पर पारस ने बीच बचाव किया। इस दौरान छीना-झपटी में बदमाशों की बाइक गिर गई, जिसके बाद वो दोनों हाथ छुड़ाकर भागने लगे।
चौकीदार पर भी किया हमला
दंपति ने बदमाशों से छीना-झपटी के दौरान शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे तुरंत आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस घटना में पारस और उनकी पत्नी प्रियंका को भी चोट आईष दोनों बदमाश मौके पाकर पी ब्लॉक की ओर भागने लगे, जहां पर चौकीदार मौजूद था। चौकीदार ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उस पर ही हमला कर दिया। इससे चौकीदार को भी चोट लग गई।
दोनों को बांधकर जमकर पीटा
मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाशों को भागने नहीं दिया। भीड़ ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया और फिर उनकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों को तलाशी लेने के बाद उनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन पाए गए। शक है कि इन मोबाइल दोनों बदमाशों ये सभी किसी ना किसी छीनकर ही लाए होंगे। इसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत भी दी। इस मामले में लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है।