प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने माघ मेला क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। करीब सात घंटे के प्रवास की शुरुआत उन्होंने संगम नोज पहुंचकर स्नान और पूजा-अर्चना से की। सीएम योगी धार्मिक, प्रशासनिक और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले। उनका यह दौरा माघ मेला को मिनी कुंभ की तर्ज पर सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह लखनऊ से रवाना होकर सुबह 10:20 बजे परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से संगम नोज पहुंचकर स्नान-पूजन किया।
बड़े हनुमान मंदिर में किया पूजन
सीएम योगी इसके बाद सुबह 10:35 बजे बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया। मंदिर दर्शन के बाद सीएम वीआईपी घाट होते हुए संगम नोज पहुंचे। वहां उन्होंने गंगा स्नान किया और गंगा पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। स्नान-पूजन के बाद वे 11.15 बजे एक बार फिर वीआईपी घाट लौटे। इसके बाद मुख्यमंत्री 11.25 बजे माघ मेला क्षेत्र स्थित जगद्गुरु संतोष दास ‘सतुआ बाबा’ के शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की।
सीएम योगी यहां होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही, यहां उनका प्रसाद एवं भोजन ग्रहण का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री करीब दोपहर 1.15 बजे तक शिविर में रहेंगे। इस दौरान संत समाज की ओर से माघ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जा रहा है।
माघ मेले की समीक्षा
दोपहर 1.20 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेणी इंटरप्राइजेज कॉन्फ्रेंस सेंटर, ट्रिपल आईसी सभागार पहुंचेगे। वहां वे माघ मेला की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में आगामी प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी को लेकर भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा और आवासीय सुविधाओं पर विशेष चर्चा होगी। अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मकर संक्रांति पर लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। वहीं, मौनी अमावस्या पर 3.5 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। इन्हीं आंकड़ों को ध्यान में रखकर करीब 800 हेक्टेयर क्षेत्र में माघ मेला को मिनी कुंभ की तर्ज पर आयोजित किया गया है।
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे झलवा स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचेगे। वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर शैक्षणिक एवं बुनियादी सुविधाओं की जानकारी लेंगे। शाम करीब 5.00 बजे तक भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शाम 5.10 बजे अमौसी के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
पुलिस-प्रशासन सतर्क
सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। माघ मेला क्षेत्र में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने स्वयं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। अधिकारियों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा, मूवमेंट प्लान और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्कता और शालीनता के साथ ड्यूटी निभाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही, मेला क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों और आपराधिक गिरोहों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए गए।


