ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में पीड़ित परिवार ने दबंगों के डर से पलायन कर दिया है पीड़ित परिवार ने अपने मकान के बाहर पोस्टर चिपकाया और वहां से पलायन कर कहीं दूर चला गया है। पोस्टर की सूचना मिलते ही रबूपुरा पुलिस शुक्रवार की सुबह पीड़ित के घर पहुंची और उसने वहां से पोस्टर को हटा दिया है।
दरअसल, रबूपुरा कस्बे में बीते मंगलवार को दीपक भाटी के मकान के बाहर रात में कई राउंड फायरिंग की गई जिसके बाद दीपक भाटी ने रात में हुई फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस से मामले की शिकायत की। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते उसके परिवार को जान का खतरा है और वह दबंगों के डर से वह रबूपुरा कस्बे से पलायन कर चुका है वही पीड़ित ने रबूपुरा पुलिस बल दबंगों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है।
शुक्रवार की सुबह पीड़ित के घर के बाहर एक पोस्टर चिपका हुआ था जिस पर लिखा था मैं दबंगों और रबूपुरा पुलिस थाने से परेशान होकर अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ पलायन कर चुकी हूं पीड़िता सृष्टि भाटी। घर के बाहर पलायन के पोस्टर लगे होने की सूचना पर शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और आरोप है कि पुलिस ने वहां से पोस्टर हटा दिया। वही पीड़ित दीपक भाटी ने बताया कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की पुलिस दबंगों के साथ मिली हुई है जिससे दबंगों से उसकी जान को खतरा है इसीलिए उसने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वहां से पलायन कर दिया है।
दबंगों के साथ है पुलिस की मिलीभगत
पीड़ित दीपक भाटी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले दबंगों से पुलिस की मिलीभगत है पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग मैच फिक्सिंग और सट्टे का काम भी करते हैं। इसलिए पुलिस के साथ उनकी सांठगांठ है और पुलिस इस मामले में कार्यवाही नहीं कर रही है। दबंगों ने उसके घर के बाहर फायरिंग की जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उसने पुलिस अधिकारियों को दिया लेकिन उसके बाद भी दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। दबंगों से उसके परिवार की जान को खतरा है जिसके डर से वह रबूपुरा कस्बे से पलायन करने को मजबूर हुआ और पीड़ित वहां से पलायन कर कहीं दूर चला गया है।
रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक भाटी उनके थाने से हिस्ट्रीशीटर है जिस पर लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दीपक भाटी को बीती जनवरी में अवैध शराब के साथ जेल भेजा गया था वहां से आने के बाद उसने झगड़ा किया और अब वह अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर यहां से कहीं चला गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।