सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली के धरियामऊ गांव में देर रात निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. लिंटर के मलबे में काम कर रहे कुल 7 मजदूर दब गए. आनन-फानन में हादसे की सूचना प्रशासन को दी गई. इसके बाद अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके बाद सभी मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से दो मजदूरों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

बाकी घायलों का इलाज सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कुमार हर्ष एसपी सहित कई फोर्स मौके पर पहुंच गई. डीएम ने बताया कि अन्य मजदूरों को निकलवाने का काम शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि गांव के राम तीरथ धुरिया के मकान की छत ढाली जा रही थी, तभी जोरदार आवाज से आसपास के मकान सकते में आ गए.
लोगों का कहना है कि जैसे कोई बम फटा हो. पूरा छत भरभराकर गिर गया. कई मजदूर नीचे दब गए. चीख पुकार सुन लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत बचाव कार्य शुरू हो गया. कहा जा रहा है कि 5 लोग शटरिंग करने वाले थे और मिक्चर मशीन के साथ 12 लोग थे. इसमें से करीब 8 लोग घायल हैं. तीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में भर्ती कराया गया है. एक की हालत गंभीर है. उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.