देहरादून। प्यार में अंधी महिला व उसके प्रेमी ने हमेशा के लिए एक होने के लिए योजना तो बनाई तो लेकिन वह कानून के हाथ से बच नहीं सके। आठ साल पहले मोहसिन का विवाह शीबा उर्फ सीमा के साथ हुआ था। उनके दो बच्चे हुए। मोहसिन अधिक शराब पीने का आदी था, जिसके कारण उसका अपनी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था।
शीबा के 2019 में अपने पड़ोस में सेनेटरी की दुकान चलाने वाले साबिर अली के साथ अवैध संबंध बन गए, जिसका पता मोहसिन को लग गया। इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव और बढ़ गया प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा होने लगा। जुलाई 2021 में साबिर ने शीबा को अपने साडू के घर भगवानपुर रुड़की भिजवा दिया। यहां छह माह रुकने के बाद जनवरी 2022 में मोहसिन के स्वजन उसे समझा बुझाकर मेहूंवाला लेकर आ गए।
शीबा जब ससुराल आई तो उसके साबिर के साथ संबंध बनने लगे, जिसका मोहसिन विरोध करता था। इससे तंग आकर शीबा व साबिर दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की याेजना बनाई। साबिर अली ने अपने दोस्त रईस खान से संपर्क किया तो रईस खान ने इस संबंध में अपने गांव बागपत के रहने वाले शाहरुख को दो लाख रुपये में मोहसिन की हत्या के लिए सुपारी दी।
शाहरुख अपने दो अन्य दोस्तों अरशद व रवि को अपने साथ शामिल करते हुए घटना को अंजाम देने योजना बनाई। योजना के अनुसार शाहरुख, रवि कश्यप व अरशद 26 नवंबर को विकासनगर स्थित एक लाज में आकर रुके। 27 नवंबर को रईस ने तीनों को शिमला बाइपास मेहूंवाला में सुबह 11 बजे शिमला बाइपास में बुलाया और मोहसिन को चेहरा दिखाया।
27 नवंबर को शाहरूख, अरशद व रवि ने मोहसिन का ई-रिक्शा किराए पर लेकर बुद्धा टेंपल व एफआरआइ ले गए और मोहसिन का नंबर ले लिया। 28 को अरशद ने अपने फोन से मोहसिन को फोन किया और उसे गुच्चूपानी की बुकिंग की बात कही। मोहसिन तीनों को आइएसबीटी से गुच्चूपानी ले गया। यहां चारों ने पहले शराब पी।
शाम साढ़े पांच बजे अंधेरा होने पर जब मोहसिन शराब के नशे में हो गया तो आरोपित रवि कश्यप ने पत्थर उठाकर मोहसिन के सिर पर दे मारा। मोहसिन जब नीचे गिर गया तो अरशद और शाहरुख ने भी पत्थर से उसका सिर कुचला, जिसके कारण मोहसिन की मृत्यु हो गई।
इसके बाद तीनों पैदल गुच्चूपानी चौक पर आए और टाटा मैजिक में बैठकर आइएसबीटी पहुंचे, जहां से वाहन बुक करके अपने-अपने घर चले गए। आरोपित रईस ने तीनों को एडवांस में 20 हजार रुपये दिए थे और बाकी की रकम हत्या के बाद दी जानी थी।
मोहसिन की हत्या करते हुए बनाई थी वीडियो
दुर्दांत आरोपितों ने खौफनाक तरीके से मोहसिन को मौत के घाट उतारा था। आरोपित जब मोहसिन की हत्या कर रहे थे तो उस दौरान उन्होंने उसकी वीडियो भी बनाई। पुलिस ने विवेचना में आरोपितों के फोन से वीडियो बरामद की थी।
इसके अलावा घटना के बाद पुलिस ने जब शाहरूख, अरशद व रवि की काल डिटेल निकाली तो वह घटनास्थल की पाई गई। यहीं नहीं सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपित घटनास्थल पर पाए गए।