नई दिल्ली. एशिया कप में भारतीय टीम को ओमान के खिलाफ एक ऐसा अनुभव हुआ जो पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ नहीं हुआ था. हल्की मानी जा रही ओमान की टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ उलटफेट कर ही दिया था लेकिन एक कैच ने मैच का पासा पलट दिया. भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच का मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में हुआ. भारत पहले ही पाकिस्तान और यूएई पर जीत के साथ सुपर फोर स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुका था और ओमान को 21 रनों से हराकर अपने अजेय सफर को बनाए रखा.
ओमान के खिलाफ मुकबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अभिषेक शर्मा ने 15 गेंद में 38 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. संजू सैमसन ने 56 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे, जबकि हर्षित राणा ने 29 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए जिससे भारत ने 8 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने नहीं आए. ओमान के लिए शाह फैसल, जितेन रमणंदी और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा ओमान ने बड़ी दिलेरी से किया और एक वक्त सबकी सांसें थम सी गई थी क्योंकि मैच हाथ से निकलता जा रहा था. एशिया कप से बाहर हो चुकी टीम के कप्तान जतिंदर सिंह (32) ने ओपनिंग जोड़ीदार आमिर कलीम के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. कलीम ने 7 चौके और 2 छक्कों के साथ शानदार 64 रन बनाए और हम्माद मिर्जा के साथ एक और अर्धशतकीय साझेदारी की, जिन्होंने 51 रन बनाए.
एक समय पर कलीम ने अपनी गजब की बल्लेबाजी से ओमान को उलटफेर करने के करीब पहुंचा दिया था. टीम को 14 बॉल पर 40 रन की जरूरत थी. कलीम 46 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर खेल रहे थे. उनका एक बेहद शानदार कैच लेकर हार्दिक पांड्या ने ओमान की उम्मीद को चकनाचूर कर दिया. 18वें ओवर की चौथी गेंद पर कलीम ने हर्षित राणा की धीमी गेंद को स्वीप किया और गेंद छक्के के लिए जाती हुई लग रही थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने काफी दूरी तय कर एक हाथ से कैच पकड़ लिया.