आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर 2025 से देखने को मिलेगी। टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहने वाला है। वो अपने घर पर प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक भारत ने कभी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है। अब दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने महिला टीम के जीत के सूखे को खत्म करने का गुरुमंत्र दिया है।
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के लिए करनी होगी बड़ी चीज
मिताली राज ने महिला विश्व कप को लेकर आईसीसी डिजिटल पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे टीम इंडिया यह कप जीत सकती है। मिताली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत को बड़े मैचों में छोटे-छोटे पल अपने नाम करने होंगे। उस समय टीम के संतुलन का किरदार होता है। टीम इंडिया को उन पलों का उपयोग करके मोमेंटम को अपनी साइड करना होगा। भारत को इन पलों का फायदा उठाना होगा।’
घर पर सालों का सूखा खत्म करने से बढ़ेगा आत्मविश्वास
टीम इंडिया 2005 और 2017 में विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल का हिस्सा बनी थीं लेकिन दोनों ही मौकों पर उन्हें हार मिली। मितली ने कहा कि भारत में जीतना महिला टीम का आत्मविश्वास दोगुना कर देगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो कोई भी बैट उठाएगा और देश का नेतृत्व करने की कोशिश करेगा, वो चाहेगा कि हम वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहें, क्योंकि भारत ने अब तक ऐसा नहीं किया है। हम दो बार करीब गए लेकिन कप को छू नहीं पाए। घर पर वर्ल्ड कप जीतना खास होगा, क्योंकि यह एक अलग ही स्टेज है।’
किस खिलाड़ी पर है मिताली राज की नजर?
मिताली राज ने बताया कि वनडे विश्व कप में उनकी नजर मुख्य रूप से क्रांति गौड़ पर रहने वाली है। उन्होंने कहा, ‘मैं इंग्लैंड में क्रांति गौड़ के टैलेंट से बहुत प्रभावित थीं। उन्होंने WPL खेला है लेकिन उन्हें उतना अनुभव नहीं है। इसके बावजूद तेज गेंदबाज के रूप में वो लगातार विकेट लेने की कोशिश करती हैं और उन्होंने इंग्लैंड में 6 विकेट हॉल भी लिया था। इसी वजह से मैं घर पर उन्हें वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना पसंद करूंगी।’