भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में तुर्किये ने दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन किया। इस पर लोगों का गुस्सा फूटा है। सिने जगत में भी तुर्किये के बहिष्कार की मांग उठ रही है। हाल ही में ‘अनुपमा’ फेम अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने लोगों से तुर्किये की बुकिंग रद्द कराने की अपील की। अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने भारतीय फिल्म निर्माताओं से अपील की है कि वे तुर्किये में शूटिंग लोकेशन न तलाशें।
तुर्कियें में शूटिंग से पहले करें पुनर्विचार
एफडब्ल्यूआईसीई ने भारतीय फिल्म निर्माताओं से तुर्किये को शूटिंग लोकेशन के रूप में चुनने पर पुनर्विचार करने की अपील की है। तुर्किये ने भारत के राष्ट्रीय हितों को प्रभावित करने वाले मामलों में पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताया। अब एफडब्ल्यूआईसीई ने इसी का हवाला देते हुए निर्माताओं से तुर्किये के बायकॉट की अपील की है।
निर्माताओं से की गुजारिश
भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में श्रमिकों, तकनीशियनों और कलाकारों के 36 शिल्पों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था एफडब्ल्यूआईसीई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सभी भारतीय फिल्म निर्माताओं से गुजारिश है कि वे भारत के राष्ट्रीय हितों से संबंधित मामलों पर पाकिस्तान के प्रति बढ़ते समर्थन के मद्देनजर तुर्किये को शूटिंग लोकेशन के रूप में चुनने पर पुनर्विचार करें।
पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध हो
FWICE ने कहा कि वह राष्ट्र प्रथम की धारणा पर कायम रहा है। एफडब्लूआईसीई हमेशा से इस विश्वास पर अडिग रहा है कि राष्ट्र सबसे पहले आता है। हाल के घटनाक्रमों और तुर्किये द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में लगातार रुख अपनाने के कारण हमारा मानना है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री किसी भी रूप में निवेश या सहयोग न करे, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे देश को सहायता या लाभ हो। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एफडब्ल्यूआईसीई के महासचिव अशोक दुबे ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
अशोक पंडित ने भी कही बहिष्कार की बात
एफडब्ल्यूआईसीई के अलावा फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने हिंदी फिल्मों की शूटिंग के लिए तुर्किये और अजरबैजान के बहिष्कार की बात कही है। उनका कहना है कि ‘हम सभी तब हैरान रह गए जब तुर्किये ने हमारे देश के खिलाफ जाकर पाकिस्तान को समर्थन दिया। हम उनके रुख की निंदा करते हैं, यही वजह है कि हमने सभी को नोटिस जारी किया है’।