टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अपनी T20 वर्ल्ड कप 2024 की कामयाबी का जश्न मनाया. 29 जून को भारत को T20 वर्ल्ड कप जीते एक साल पूरे हुए, जिस खुशी में बर्मिंघम में केक काटा गया. इसी दौरान भारतीय टीम से रिटायर होने वाले खिलाड़ी को विश भी किया गया. इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया फिलहाल बर्मिंघम में ही है, जहां उसे 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है. भारतीय टीम उस टेस्ट मैच की तैयारियों में तो जुटी है. लेकिन, इस बीच वो अपनी T20 वर्ल्ड कप 2024 की कामयाबी की पहली सालगिरह मनाना भी नहीं भूली.

T20 वर्ल्ड कप जीत के एक साल पूरे, कटा केक
T20 चैंपियन बनने के एक साल पूरे होने की खुशी में टीम इंडिया ने जो जश्न मनाया है, BCCI ने उसका वीडियो शेयर किया है. 110 मिनट के उस वीडियो में आपको एक नहीं बल्कि दो केक दिखेंगे. एक टीम इंडिया के नाम और दूसरी T20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी कामयाबी के नाम. इस मौके पर भारतीय टीम के हरेक खिलाड़ी के चेहरे पर खुशी साफ-साफ दिखी.
केक काटने को लेकर दिखा कन्फ्यूजन!
टीम इंडिया ने खुशी के मौके पर केक तो काटा, मगर उस केक को काटने से पहले भारी कन्फ्यूजन भी दिखा. कन्फ्यूजन इस बात का कि केक काटेगा कौन? दरअसल, टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. मगर वो बर्मिंघम में थे नहीं. और यही सारे कन्फ्यूजन की जड़ रही. वीडियो में साफ दिख रहा है कि केक काटने के लिए पहले टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को आगे किया जाता है. अर्शदीप अभी सोच ही रहे थे कि किसी ने जसप्रीत बुमराह को आगे आने को कहा और फिर उन्होंने ही केक काटा.
पंत और बुमराह ने रवींद्र जडेजा को हैप्पी रिटायरमेंट कहा
केक काटने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को तो खिलाया ही, उसके बाद ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा को हैप्पी रिटायरमेंट भी विश किया. दरअसल, 29 जून 2024 को T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था.