हार्दिक बाहर, 2 खिलाड़ी अंदर… तीसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

Sanchar Now
5 Min Read

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी मंगलवार 28 जनवरी को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह टी20 मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा, जहां की पिच पर बल्लेबाज रनों की जमकर आतिशबाजी करते हैं. पहले लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

ओपनर

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग के लिए उतरेंगे. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर टीम इंडिया को एक तूफानी शुरुआत देने का जिम्मा होगा. भारतीय टीम का ये लेफ्ट हैंड और राइट हैंड ओपनिंग कॉम्बिनेशन इंग्लिश गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस कर सकता है.

नंबर 3

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं. तिलक वर्मा ने भारत के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 58.91 की औसत से 707 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं. चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए थे.

नंबर 4

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जो अपनी विस्फोटक बैटिंग से तेजी से रन बटोरेंगे. सूर्यकुमार यादव के सामने किसी भी गेंदबाज का बॉलिंग करना बहुत मुश्किल है. सूर्यकुमार यादव भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और इंग्लिश टीम को सबसे ज्यादा खतरा इसी खिलाड़ी से होगा. सूर्यकुमार यादव को रोकना और उनके खिलाफ फील्ड सेट करना इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के लिए बहुत मुश्किल होगा. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ कहीं भी शॉट खेलने का यूनीक टैलेंट रखते हैं.

पढ़ें  भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग

नंबर 5

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. हार्दिक पांड्या एक विस्फोटक बल्लेबाज, खतरनाक गेंदबाज और फुर्तीले फील्डर हैं. हार्दिक पांड्या उन खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो महज एक ओवर में ही पूरे मैच का नतीजा बदल सकते हैं.

नंबर 6

शिवम दुबे जैसे खतरनाक बल्लेबाज की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होगी. शिवम दुबे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. शिवम दुबे ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ-साथ मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं. शिवम दुबे के पास बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में छक्के लगाने का बेहतरीन टैलेंट हैं. शिवम दुबे लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. रिंकू सिंह की पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. रिंकू सिंह इस मैच में नहीं खेलेंगे. ऐसे में शिवम दुबे पर बहुत जिम्मेदारी होगी.

नंबर 7

वॉशिंगटन सुंदर नंबर 7 पर फिनिशर का रोल निभा सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम के माहिर बल्लेबाज भी हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अभी तक 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने इसके अलावा 187 रन भी बनाए हैं.

स्पिन गेंदबाज

अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल गेंद और बल्ले से तूफान मचा सकते हैं. वहीं, लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास एक से बढ़कर एक घातक वैरिएशंस हैं. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.

ये होंगे तेज गेंदबाज

पढ़ें  अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय पर किया भद्दा कॉमेंट- बेशर्म होकर हंस रहे थे पाकिस्तानी क्रिकेटर

अर्शदीप सिंह के साथ मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है. अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज और शिवम दुबे चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.

तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment