संचार नाउ। गलगोटियास विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई के सहयोग से चार दिवसीय राष्ट्रीय नवाचार प्रदर्शनी एवं बूटकैंप का आयोजन किया गया। इस नवाचार महोत्सव में देश के 15 राज्यों से आए 87 छात्रों ने 39 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिनमें पर्यावरण, स्वास्थ्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों की चुनौतियों के समाधान शामिल थे।
एआईसीटीई के निदेशक योगेश ब्रह्मणकर और डॉ. के. एलंगोवन ने छात्रों को “माइंड टू मार्केट” की सोच के साथ नवाचार को व्यवसाय में बदलने की प्रेरणा दी। विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया और सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने छात्रों को जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा से जुड़ी होनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक जैसे दूरस्थ राज्यों के स्कूलों के छात्रों ने भी अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। छात्रों के लिए IIT दिल्ली और प्रधानमंत्री संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण भी आयोजित किया गया, जिससे उन्हें नवाचार और नेतृत्व की भावना से रूबरू होने का अवसर मिला। अंत में, प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। एक विशेष मेंटरिंग सत्र में छात्रों को विशेषज्ञों से अपने स्टार्टअप आइडियाज़ को आकार देने की दिशा में व्यावहारिक मार्गदर्शन भी मिला।