संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में निवेश की रफ्तार दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने मेसर्स श्री कात्यायनी मेटल प्राइवेट लिमिटेड, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) के साथ एक लेटर ऑफ इंटेंट (L.O.I.) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 08 में 26 एकड़ भूमि पर वेयरहाउस और लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेगी। इस परियोजना में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है।
इस समझौते को लेकर यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। यहां पर उच्च गुणवत्ता की कनेक्टिविटी, विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर और रणनीतिक लोकेशन के चलते देश-विदेश की कंपनियां तेजी से निवेश कर रही हैं।
क्यों है यमुना प्राधिकरण क्षेत्र निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य?
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने वाला है, जो एशिया के सबसे आधुनिक और व्यस्ततम एयरपोर्ट्स में शामिल होगा। इसके अलावा यहां नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी की भी योजना है, जो देश के मनोरंजन उद्योग को नया आयाम देगी।
इसी क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, जापानी सिटी और कोरिया सिटी की भी स्थापना की जा रही है, जिससे रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे और वैश्विक कंपनियों के लिए एक नया औद्योगिक हब तैयार होगा।
निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
श्री कात्यायनी मेटल प्रा. लि. की इस पहल से न केवल उद्यमिता और लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। यह निवेश एक बार फिर साबित करता है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र उत्तर भारत का नया औद्योगिक और लॉजिस्टिक कैपिटल बनने की ओर अग्रसर है।