बरेली : पाकिस्तान की रहने वाली इरम साल 2008 में बरेली में दुल्हन बनकर आईं थीं. अब उन्हें तलाकशुदा बनकर वापस जाना होगा. अहम बात ये है कि उन्हें अपने दोनों बच्चों को भी छोड़कर जाना होगा. वह अब अपने सामान पैक करने में लगीं हैं. वहीं एक-दूसरे से अलग होने का वक्त करीब आने पर मां और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, इरम का पति से तलाक हो चुका है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने सभी पाकिस्तानिओं को वापस भेजने के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में अब इरम का वीजा आगे नहीं बढ़ पाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े रिश्तों के कारण और उनका कोई गारंटर न होने के कारण उन्हें पाकिस्तान वापस जाना होगा. इरम ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि उन्हें उनके बच्चों से दूर न करें. उन्हें भी साथ जाने दें.
16 साल तक चला रिश्ता : पाकिस्तान की रहने वाली इरम का निकाह 8 अप्रैल 2008 को बरेली के मोहम्मद अथर के साथ पाकिस्तान में हुआ था. इसके बाद मोहम्मद अथर इरम को दुल्हन बनाकर बरेली लेकर आया था. इरम और मोहम्मद अथर का रिश्ता 16 साल तक चला. दोनों का 16 साल का एक बेटा जबकि 7 साल की एक बेटी भी है.
इरम का आरोप है कि अथर की आदतें ठीक नहीं हैं. जून 2024 में अथर ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. बाद में लोगों के कहने पर उसने अपने घर में एक कमरा रहने के लिए दिया. वह इसी में बच्चों के साथ रहने लगीं. अथर के खिलाफ उन्होंने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.
अथर ने गारंटर बनने से किया इंकार : इसके बाद कानूनी रूप से दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद पति अथर ने वीजा का गारंटर बनने से इंकार कर दिया. इससे उनका वीजा आगे नहीं बढ़ा. इसी बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हो गया. इससे भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया. अब उन्हें भी पाकिस्तान वापस जाना होगा.
वह अपने दोनों बच्चों को उनकी दादी के पास छोड़ कर पाकिस्तान लौट जाएंगी. हालांकि पाकिस्तान जाने के नाम से ही इरम की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वह बच्चों को लेकर जाना चाहती हैं, लेकिन यह संभव नहीं हो पा रहा. इरम का कहना है कि उसे अकेले पाकिस्तान जाने का आदेश मिल गया है.
पीएम मोदी से लगाई गुहार : इरम ने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है. मांग की है कि उसके बच्चों को भी साथ जाने दिया जाए. दोनों मां के बिना नहीं रह पाएंगे. एक मां के लिए भी बिना बच्चों के रहना मुमकिन नहीं होगा. इस तरह उन्हें जुदा न किया जाए.