बांदा : जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सोमवार की आधी रात के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज के आईसीयू जोन को पुलिस-प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया है. अफसरों ने चुप्पी साध रखी है. मुख्यार की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर दो दिन पूर्व ही शासन ने एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया था. वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने न्यायालय में जेल प्रशासन पर स्लो प्वाइजन देने का आरोप लगाया था. तकरीबन एक सप्ताह से लगातार मुख्तार की तबीयत खराब चल रही है.
सोमवार की आधी रात के बाद अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इससे जेल प्रशासन में अफरातफरी मच गई. हालत गंभीर होने पर आनन-फानन में मुख्तार को गुपचुप तरीके से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया. सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी समेत परिवार के सदस्य दोपहर तक मेडिकल कॉलेज पहुंच जाएंगे.
मुख्तार के वकीलों ने अनहोनी की आशंका जताई है. वहीं कुछ दिनों पहले मुख्तार ने खुद की जान को खतरा बताया था. 19 मार्च को मिले खाने में उसने विषैला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया था .