संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में रविवार को कासना स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के साथ जेवर विधायक ने संवाद किया। इस दौरान कई गांव के किसान मौजूद रहे। इस दौरान सड़क मार्ग द्वारा ग्रेटर नोएडा को बेहतर कनेक्टिविटी दिए जाने के लिए सुझाव भी मांगे गए। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे।
किसानों के साथ संवाद में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अमीचंद इंटर कॉलेज कासना को सौगात देते हुए वहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की सौगात दी। शौचालय बनाने का कार्य सोमवार से प्रारंभ किए जाने की घोषणा की। साथ ही अमीचंद्र इंटर कॉलेज की चारदीवारी तथा रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला के साथ-साथ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए एक कबड्डी ग्राउंड भी शीघ्र बनवाने की घोषणा की।
इस मौके पर क्षेत्र के किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में वर्षों से लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कराए जाने की मांग की। जिसमें जेवर विधायक ने किसानों से कहा कि हमारा प्रयास है की पुरानी सरकारों ने किसानों की जमीन को ओने-पौने दामों में लेकर बिल्डर व उद्योगपतियों को बांट दिया। लेकिन हमारी सरकार तत्कालीन सरकारों द्वारा उत्पन्न की गई समस्याओं के निराकरण के लिए कृत संकल्पित है। जन प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने आश्वासन दिलाया कि आपका हक और आपके अधिकार शीघ्र आपको वापस मिलेंगे। इसके विभिन्न स्तर पर सरकार, प्राधिकरण और प्रशासन से वार्ता चल रही है।
इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर नागेंद्र सिंह व टेक्निकल महेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इसके साथ ही अमीचंद इंटर कॉलेज कासना के अध्यक्ष शशांक भाटी, प्रबंधक धीरज सिंह, मनोज भाटी, डोरी लाल सिंह, इंद्रजीत प्रधान, राम सिंह नेताजी, रविंद्र सिंह प्रधान, जिले सिंह भाटी, संजय भाटी, अशोक कुमार द्विवेदी व प्रधानाचार्य ओमवीर भाटी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।