लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने से 9 रन से चूक गए। 91 रन बनाकर रूट डॉट मर्फी की गेंद पर बोल्ड हो गए। 106 गेंद की अपनी इस पारी के दौरान रूट ने 11 चौके और एक छक्का जड़ा। रूट भले ही शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी करने के कगार पर पहुंच गई है। चौथी पारी में 9 विकेट खोकर इंग्लैंड ने तीसरे दिन 389 रन बना लिए हैं। उसके पास 377 रन की बढ़त हो गई है।
एशेज सीरीज में पार किया 300 रन का आंकड़ा
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान जो रूट ने मौजूदा एशेज सीरीज में 300 रन के आंकड़े को पार कर लिया। उनके नाम सीरीज में 5 टेस्ट की 9 पारियों में 51.50 रन हो गए। इसके साथ ही रूट एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 300 या उससे ज्यादा रन बनाने का मामले में राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा को पछाड़कर सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं।
सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
रूट ने अपने करियर में 19वीं बार एक सीरीज में 300 रन के आंकड़े को पार किया। सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट के करियर में 19 बार ऐसा किया था। इससे पहले रूट ब्रायन लारा और राहुल द्रविड़ की बराबरी पर थे। जिन्होंने 18-18 बार एक सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था। लेकिन अब रूट सचिन की बराबरी पर आ गए हैं।अगर वो ऐसे ही फॉर्म में रहे तो अगली टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ने में वो निश्चित तौर पर सफल होंगे।