संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद न्याय की मांग को लेकर परिजन और सोसायटी के लोग सड़कों पर उतर आए। शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। कैंडल मार्च के दौरान जस्टिस फॉर युवराज के बैनर तले नोएडा अथॉरिटी के सीईओ और लोटस ग्रीन डेवलपर्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात गुरुग्राम से घर लौटते समय युवराज की कार सड़क से फिसलकर पानी से भरे बेसमेंट में गिर गई थी, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवराज करीब डेढ़ घंटे तक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ समय रहते उसे नहीं बचा सकीं।
सोसायटी के लोगों ने कहा कि हाईराइज सोसायटियों के बीच सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी है और यदि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो लोगों की जान बचाना चुनौती बन जाएगा। फिलहाल नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

