‘कांटा लगा’ गाने से रातों-रात स्टार बनीं और ‘बिग बॉस 13’ में अपनी बेबाक अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाली शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 27 जून की रात उनके अचानक निधन की खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक हंसमुख, आत्मविश्वासी और साहसी महिला के रूप में पहचानी जाने वाली शेफाली की जिंदगी से अचानक आई ये दुखद खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली ने अपने करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दीं और अपनी सादगी व आत्मबल के लिए भी जानी गईं। उनके निधन से इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली और प्रेरणादायक चेहरा खो दिया है, जिसे हमेशा याद किया जाएगा।
अस्पताल कर्मियों ने की पुष्टि
एक रिपोर्ट के मुताबिक खबर की जानकारी अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने दी। हालांकि, अभी तक शेफाली के परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उनका पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं।
सितारों की आंखें नम
शेफाली के अचानक निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। अभिनेता अली गोनी ने पोस्ट किया, “ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। जिंदगी वाकई बहुत अनिश्चित है।” वहीं राजीव अदातिया ने लिखा, “यह बहुत ही चौंकाने वाला और दुखद है।” अभिनेत्री मोनालिसा ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया।
‘कांटा लगा’ से बन गई थीं सेंसेशन
2002 में आया गाना ‘कांटा लगा’ आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा है, और इसी गाने ने शेफाली को रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म में नजर आईं और ‘नच बलिए 5’, ‘बिग बॉस 13’ जैसे रिएलिटी शोज का भी हिस्सा बनीं।
पर्सनल लाइफ में भी रही सुर्खियों में
शेफाली की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही। उन्होंने पहले हरमीत गुलजार से शादी की थी, लेकिन बाद में तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी से दोबारा शादी की और एक मजबूत रिश्ता साझा किया।
बीमारी से भी लड़ी बहादुरी से
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि बचपन में उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे। उन्होंने कहा था कि ये बीमारी कभी भी जानलेवा हो सकती थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जीवनशैली को सुधारते हुए इस स्थिति पर काफी हद तक काबू पाया।