उत्तर प्रदेश के मेरठ से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां कांवड़ के 11000 की हाईटेंशन लाइन से टकराने से 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका नज़दीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कांवड़ियों के साथ सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।
दरअसल, थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान गांव से गांव के रहने वाले करीब 14 कांवड़िये बीती 4 तारीख को हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए रवाना हुए थे जोकि आज शिवरात्रि पर वापस गांव लौट रहे थे। इन लोगों ने गांव के बाहर से जैसे ही गांव की तरफ कांवड़ मोड़ी कि थोड़ी दूर चलते ही कांवड़ पर लगा डीजे का फ्रेम ऊपर से गुज़र रही 11000 की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता पूरी कांवड़ में करंट फैल गया और कांवड़ में सवार 10 कांवड़िये उसकी चपेट में आ गए जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़ पड़े। मौके पर नज़ारा दिल दहला देने वाला था। ग्रामीण कांवड़ियों को बचाने के साथ-साथ उनकी जान बचाने में जुट गए। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने कांवड़ियों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। हादसे का शिकार हुई कांवड़ में सवार कांवड़िये का कहना है कि उन्होंने गांव में कांवड़ दाखिल करने से पहले बिजलीघर फोन कर शटडाउन करने के लिए कहा था लेकिन बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों ने बिजली बंद नहीं की जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए और किसी तरह घटना से गुस्सा लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हुई है जबकि 5 कांवड़ियों का इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है।