उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर देर रात कांवड़ियों ने खाने में प्याज मिलने पर एक ढाबे में जमकर तोड़ की. इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इस घटना में एक कांवड़ियां और एक ढाबा कर्मचारी को मामूली चोटें आई है, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था.
कावड़ियों की एक टोली हरिद्वार से जल भरकर दिल्ली की ओर आ रही थी कि इस बीच बीते दिन सोमवार देर रात 1 बजे वह मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ देव मिलन वैष्णो ढाबे पर पहुंची. यहां वह भोजन कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने देखा कि खाने में प्याज पड़ी हुई. यह देखकर सभी कावड़ियें आग बबूला हो गए. उन्होंने गुस्से में आकर ढाबे में तोड़फोड़ शुरू कर दी है.
ढाबे में कांवड़ियों ने की तोड़फोड़
इस दौरान उन्होंने ढाबे में फर्नीचर सहित कई सामान को तोड़ दिया. तोड़फोड़ का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कांवड़िये गुस्से में तोड़तोड़ करते हुए दिख रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घंटों की मशक्कत के बाद गुस्साए कावड़ियों को शांत करवाया गया. बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ के दौरान बाबू नाम के एक कावड़िए और ढाबे पर काम करने वाले एक कर्मचारी पिंटू को मामूली सी चोटें भी आई है, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
प्याज को लेकर बावल
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खाने में प्याज को लेकर कावड़िया ने एक ढाबे में तोड़फोड़ की थी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. होटल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.