सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को मुंबई में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. एक्टर ने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी के बाद देओल परिवार ने एक ग्रैंड रिसेप्शन का भी आयोजन किया था. जिसमें सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और कई अन्य स्टार्स सहित बॉलीवुड के दिग्गज शामिल हुए थे. इन सबके बाद अब, द्रिशा और करण अपने हनीमून के लिए मनाली, हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं. करण कल से ही मनाली के खूबसूरत नजारों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. आज, करण ने झरने के सामने पोज देते हुए अपनी और द्रिशा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.

आपको बता दें कि, करण देओल अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें शेयर करते रहे हैं. उनकी हाली ही में शेयर की हुई स्टोरी में एक सुंदर सा झरना बहता हुआ दिखाई दे रहा है. एक अन्य तस्वीर में करण देओल अपने आस-पास के पेड़-पौधों को देखते नजर आ रहे हैं. अन्य तस्वीरों में, करण ने मनाली के सुंदर नजारों और झरनों को कैद किया है. एक अन्य तस्वीर में वह और द्रिशा एक साथ तस्वीर के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. वे एक चट्टान पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिसके बैकग्राउंड में झरना है. करण एक काली टी-शर्ट और मैचिंग ट्रैक पैंट में नजर आ रहे हैं, जबकि द्रिशा ने काले रंग की पफर जैकेट के साथ मैचिंग लोअर और जूते पहने हुए हैं. नए कपल की तस्वीरें देख ऐसा लग रहा है, जैसे वो मनाली में काफी अच्छा समय बिता रहे हैं.
इस बीच, कुछ दिन पहले ही करण देओल ने अपनी शादी के रिसेप्शन से द्रिशा आचार्य के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में करण काले रंग का टक्सीडो पहने नजर आ रहे हैं, जबकि द्रिशा बेज-गोल्डन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “प्यार, दोस्ती, बंधन और विकास की एक साथ खूबसूरत सफर की शुरुआत, मेरे जीवन में मेरी अर्धांगिनी के रूप में एंट्री करने के लिए धन्यवाद.”
			
                                

                                
                                









