एक्ट्रेस कृति सेनन ने मुंबई के पाली हिल इलाके में एक आलीशान ड्यूप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत 78.20 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह पेंटहाउस मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित पाली हिल इलाके में स्थित सुप्रीम प्राण रेसिडेंशियल टावर में स्थित है और सी-फेसिंग है।

‘इकनॉमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पेंटहाउस 14वीं और 15वीं फ्लोर पर फैला हुआ है। इसका एरिया 6,636 स्क्वायर फीट है। इसके साथ कृति सेनन को टॉप फ्लोर पर 1209 स्क्वायर फीट टैरेस भी मिला है। इसके अलावा उन्हें 6 पार्किंग स्लॉट भी दिए गए हैं।
कृति सेनन ने पेंटहाउस के लिए चुकाए 84.16 करोड़ रुपए
इस पेंटहाउस के लिए कृति सेनन ने 3.91 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। इस प्रॉपर्टी के लिए एक्ट्रेस ने GST मिलाकर कुल 84.16 करोड़ रुपए चुकाए। इस पेंटहाउस को कृति सेनन ने अपने और मां के नाम पर खरीदा है। साल 2024 में कृति सेनन ने मुंबई के पास स्थित अलीबाग में भी 2 हजार स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा था। इसके अलावा बांद्रा वेस्ट में एक 4BHK अपार्टमेंट भी खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जाती है।
कई सिलेब्रिटीज ने रियल एस्टेट में किया इन्वेस्ट
बीते कुछ वक्त में कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया है। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान और शाहरुख खान तक का नाम शामिल है।
कृति सेनन की नेट वर्थ और बिजनेस
कृति सेनन की नेट वर्थ और अन्य प्रॉपर्टी की बात करें, तो CNBC के मुताबिक, अभी उनकी नेट वर्थ 82 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों के अलावा ब्रांड्स एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपये कमाती हैं। उन्होंने कई बिजनेस में इन्वेस्ट किया है। कृति सेनन का एक स्किन केयर ब्रांड, एक क्लोदिंग ब्रांड और एक फिटनेस प्लेटफॉर्म भी है, जिससे खूब मोटी कमाई होती है। इसके अलावा उनका ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है।
कृति सेनन की फिल्मों, विज्ञापनों और इंस्टाग्राम से इतनी कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए करीब एक करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। वहीं, सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर्ड कंटेंट से वह सालाना 12-16 करोड़ रुपये कमाती हैं। टीवी पर एक विज्ञापन के लिए वह 25 लाख रुपये तो एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये फीस तक चार्ज करती हैं।