नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunla Pandya) मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 63वें लीग मैच में एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए. क्रुणाल आउट हुए बगैर पवेलियन लौट गए. शानदार लय में दिख रहे क्रुणाल के साथ लाइव मैच में अचानक ऐसा क्या हुआ, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा? चलिए, हम आपको बताते हैं.
दरअसल यह घटना लखनऊ की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई . गेंदबाजी छोर पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज कैमरन ग्रीन थे. आखिरी गेंद पर क्रुणाल सिंगल के लिए दौड़े लेकिन अचानक वह विकेट के बीच में लंगड़ाते हुए नजर आए. उनके पैर में कुछ समस्या हुई. इसके बाद उन्हें टीम के फीजियो मैदान से बाहर ले गए. क्रुणाल की यह चोट कितनी गंभीर है, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. रिटायर्ड हर्ट होने के बाद वह दोबार बैटिंग के लिए नहीं उतर सके.
क्रुणाल 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए
क्रुणाल को जब मैदान से बाहर जाना पड़ा, उस समय वह 42 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा. सुपर जॉयंट्स का एक समय 35 के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद क्रुणाल और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला. दोनों बैटर ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 82 रन की साझेदारी की.
मार्कस स्टोइनिस ने खेली नाबाद 89 रन की पारी
लखनऊ ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए मार्कस स्टोइनिस के तेजतर्रार नाबाद 89 रन और पंड्या के 49 रन के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए. स्टोइनिस ने 47 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्के जड़े.