बॉक्स ऑफिस पर लहराया ‘लाल सलाम’ का परचम! रजनीकांत की फिल्म ने पहले दिन ही कर ली दमदार कमाई

Sanchar Now
2 Min Read

 नई दिल्ली।  Rajinikanth Lal Salaam Box Office Collection:  साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीकांत की फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। बीते साल जेलर जैसी शानदार मूवी के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले रजनीकांत अब लाल सलाम फिल्म के जरिए वापसी कर चुके हैं।

इस फिल्म की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में आज से ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि लाल सलाम के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा जानकारी सामने आ चुकी है।

जानिए लाल सलाम को मिली कितनी ओपनिंग 

क्रिकेट स्पोर्ट्स ड्रामा लाल सलाम को ट्रेलर को देखकर फैंस में काफी हाइप बना हुआ था। रिलीज के पहले दिन जिस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑडियंस ने लाल सलाम का रिव्यू किया है, उससे लगा की रजनीकांत की ये मूवी पहले दिन कमाई के मामले में गर्दा उड़ा देगी।

लेकिन फिलहाल कलेक्शन के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे यकीनन तौर पर मेकर्स को झटका लग सकता है। सैकनिल्क ने इस मूवी के पहले दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़ों की जानकारी पेश की है। जिसके अनुसार लाल सलाम ओपनिंग डे पर महज 4 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रह सकी है।

फिल्म का ये कलेक्शन सभी भाषाओं में है, जो सिर्फ पूर्वानुमान है। हालांकि रिलीज के दूसरे दिन लाल सलाम के कारोबार में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।

लाल सलाम में क्या है रजनीकांत की भूमिका

फिल्म लाल सलाम की डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या हैं। इस मूवी के जरिए ऐश ने करीब 9 साल बाद डायरेक्शन फील्ड में वापसी की है।

पढ़ें  17 साल बाद भारत को मिली बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी, जानिए डिटेल

लाल सलाम में रजनीकांत ने मोइद्दीन भाई का एक्सटेंडेड कैमियो रोल अदा किया है। जबकि विष्णु विशाल और विक्रांत ने भी अपनी भूमिकाओं में कमाल दिखाया है। इस मूवी में आपको पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की झलक भी देखने को मिलेगी।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment