नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तीसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 14 गांवों की लगभग 1857.8871 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए अपर जिलाधिकारी (भू-अर्जन) ने प्रभावित ग्रामीणों की सूची जारी कर दी है।

एयरपोर्ट परियोजना के विस्तारीकरण के तहत थोरा, नीमका शाहजहांपुर, ख्वाजपुर, रनहेरा, किशोरपुर, बनवारीबांस, पारोही, मुकिमपुर शिवारा, जेवर बंगर, साबौता मुस्तफाबाद, अहमदपुर चौरौली, दयानतपुर, बंकापुर और रोही समेत 14 गांवों से भूमि लेनी है। भूमि अधिग्रहण से संबंधित सुनवाई के लिए ग्रामवार तिथियां भी तय कर दी गई हैं। संबंधित किसानों को मुआवजा और पुनर्वास से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और न्यायपूर्ण प्रतिवेदन का अवसर दिया जाएगा। ग्रामीणों को अपनी भूमि से संबंधित आपत्ति दर्ज कराने व सुनवाई के लिए ग्रामवार तिथियां तय की गई हैं। सुनवाई 25 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान भूमि स्वामी अपने कागजातों के साथ अपर जिलाधिकारी (भू-अर्जन) कार्यालय, सेक्टर गामा-2, ग्रेटर नोएडा में उपस्थित रह सकते हैं। सुनवाई का समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी प्रभावित व्यक्तियों की सूची और खसरा का विवरण भी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसके अलावा संबंधित ग्राम पंचायतों, नगर निकाय और तहसील कार्यालय जेवर के नोटिस बोर्ड पर भी यह सूचना चस्पा की गई है ताकि कोई भी ग्रामीण जानकारी से वंचित न रहे।
—-
14 गांवों में इन तारीखों पर होगी सुनवाई
तारीख—- गांव
25 नवंबर – रामनेर
26 नवंबर– साबौता मुस्तफाबाद, अहमदपुर चौरौली
27 नवंबर– थोरा
28 नवंबर– दयानतपुर, किशोरपुर, मुकिमपुर शिवारा
29 नवंबर – ख्वाजपुर
1 नवंबर – बनवारीबांस, पारोही
2 दिसंबर– नीमका शाहजहांपुर
3 दिसंबर– रोही, जेवर बांगर, बंकापुर
ग्रामीण अपनी आपत्तियां करा सकते हैं दर्ज
अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत तय तारीख पर उपस्थित होकर ग्रामीण अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्रभावित ग्रामीणों के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है। मुआवजा निर्धारण के बाद किसानों के खाते में भुगतान शुरू हो जाएगा।
– बच्चू सिंह, भूमि अधिग्रहण।












