हरिद्वार के कनखल स्थित एक आश्रम में रविवार सुबह एक गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। आश्रम में रहने वाले साधकों ने गुलदार को आश्रम के एक कमरे में बंद कर दिया है। घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। कोई अफरा-तफरी पैदा न हो इसलिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात है। जगतगुरू आश्रम के सामने मानव कल्याण आश्रम का ये मामला है। फिलहाल आसपास के क्षेत्र में दहशत है।
वन विभाग के कर्मचारी गुलदार को रेस्क्यू करने के प्रयास में जुट गए हैं। वन विभाग के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि गुलदार को बेहोश करने के बाद ही गाइडलाइन का पालन करते हुए जल्द रेस्क्यू किया जाएगा।