ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी में लिफ्ट सोमवार को छठे फ्लोर से बेसमेंट में जा गिरी। सोसाइटी के निवासी विकास तोमर और गिरीश ने बताया कि एच टावर की लिफ्ट कई दिनों से खराब है। बिल्डर प्रबंधन से लिफ्ट को सही कराने के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन कुछ भी कार्य नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि कहीं चोट नहीं आई वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि टावर में एक ही लिफ्ट संचालित हो रही है। वह भी खराब है। उन्होंने बताया कि यदि वह लिफ्ट में लेट न जाते तो कुछ भी हो सकता था।
सोसाइटी में रहने वाले विकास तोमर ने बताया कि उनके साथ गिरीश छठे फ्लोर से नीचे जा रहे थे। लिफ्ट पर जब वह सवार हुए तो वह सीधे बेसमेंट में जा गिरी। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस सोसाइटी में आई और उन्होंने मेंटेनेंस प्रबंधन से बात की। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस प्रबंधन की ओर से धमकी दी जा रही है कि कुछ भी नहीं होगा। उन्होंने पुलिस से बिल्डर प्रबंधन पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। बेसमेंट में गंदे पानी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। सोसाइटी में प्रतिदिन कोई न कोई नहीं समस्या खड़ी हो जा रही है।